logo-image

जापान ओपन : किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में हारे

भारत के किंदाम्बी श्रीकांत को यहां जारी जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

Updated on: 22 Sep 2017, 02:44 PM

नई दिल्ली:

भारत के किदाम्बी श्रीकांत को जापान में जारी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के आठवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्रीकांत को मौजूदा विश्व चैम्पियन डेनमार्क के. विक्टर एक्सेलसेन ने हराया।

40 मिनट तक चले मुकाबले में विक्टर ने श्रीकांत को 21-17, 21-17 से हराया।

यह भी पढ़ें: जापान ओपन : प्रणव और सिक्की सेमीफाइनल में, प्रणॉय बाहर

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पांचवां मैच था। इस जीत के साथ विक्टर ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच से पहले दोनों के बीच की प्रतिस्पर्धा 2-2 से बराबरी पर थी।

इससे पहले भारत के एचएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। महिला एकल में गुरुवार को सायना नेहवाल और पीवी सिंधु की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी, प्रणॉय