logo-image

CSK vs LSG : चेन्नई और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, मेजबानों की प्लेइंग-11 में हुआ बड़ा बदलाव

CSK vs LSG : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलने वाला है. इस मैच में टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है...

Updated on: 23 Apr 2024, 07:12 PM

नई दिल्ली:

CSK vs LSG Toss Report : चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा केएल राहुल के पक्ष में. जहां, लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. नतीजन, चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. CSK ने अंतिम-11 में एक बदलाव किया है...

CSK की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टॉस पर कैप्टन केएल ने क्लीयर कर दिया कि वह बिना बदलाव किए सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रहे हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उन्होंने अंतिम 11 में एक बदलाव किया है. रचिन रविंद्र की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ

चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Dream 11)

कप्तान - क्विंटन डी कॉक

उपकप्तान - मथीशा पथिराना

विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान), निकोलस पूरन

बल्लेबाज - रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, क्विंटन डी कॉक

ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज - मुस्तफिजुर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

कैसी रहेगी चेपॉक स्टेडियम की पिच?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है. चेपॉक की पिच की बात करें, तो ये पिच हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. वहीं स्पिनर्स के साथ वैरिएशन के साथ गेंदबाज करने वाले गेंदबाजों को फायदा मिलता है और वह विकेट चटकाते हैं. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे