logo-image
लोकसभा चुनाव

Gautam Gambhir : 'ये तो मेरी वाइफ ने...', Live शो में गौतम गंभीर बोल गए ऐसा, बयान हुआ वायरल

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को आपने मुस्कुराते हुए कम ही देखा होगा, उनके चेहरे पर अक्सर दूसरे भाव ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में अब गंभीर ने कुछ ऐसा कहा है, जो काफी वायरल हो रहा है...

Updated on: 21 Apr 2024, 05:30 PM

नई दिल्ली:

Gautam Gambhir : कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर अब फ्रेंचाइजी के मेंटॉर बनकर लौटे हैं. गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले जाने वाले मैच से पहले अब उनका एक और बयान काफी वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी वाइफ को लेकर जो कहा है, वो चर्चा में आ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या बोले गंभीर...

Gautam Gambhir ने क्या कहा?

गौतम गंभीर को आक्रामक स्वभाव का क्रिकेटर माना जाता है. वह जब क्रिकेट खेलते थे, तब भी वह इसी अंदाज में मैदान पर रहते थे और अब जब वह टीम के साथ मेंटॉर की भूमिका में हैं, तब भी वह ऐसा ही रुख अपनाते हैं. अब आरसीबी के साथ खेले जाने वाले मैच से एक दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें फेमस एंकर सायरस मेंटॉर गौतम गंभीर से कुछ सवाल पूछते दिख रहे हैं. इस दौरान गंभीर ने कहा कि यदि कोई मुझे जानता भी नहीं है तो भी उसने मेरे लिए धारणा बना रखी है कि मैं आक्रामक सोच का हूं. लोग स्टेडियम में मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते. लोग केकेआर को जीतता हुए देखने आते हैं. इसपर सायरस ने गंभीर से कहा कि आपकी स्माइल अच्छी है, तो कभी-कभी कर लिया करो. गंभीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये तो उन्हें उनकी पत्नी ने भी कहा.

KKR दिखा रही अच्छा खेल

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है. फ्रेंचाइजी ने खेले गए 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना किया है. ये टीम 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है. अब रविवार दोपहर KKR रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरी है. देखने वाली बात होगी कि इस मैच में केकेआर जीत दर्ज करता है या फिर लगातार 5 मैच हारकर आ रही आरसीबी वापसी करती है.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे