logo-image

IND vs ENG : हैदराबाद में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? यहां देखिए पिछले 14 साल के आंकड़े...

IND vs ENG : आइए मैच से पहले आपको इस स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों के बारे में बताते हैं... जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है. 

Updated on: 19 Jan 2024, 06:35 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम को अगले असाइनमेंट में इंग्लैंड का सामना करना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए मैच से पहले आपको इस स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों के बारे में बताते हैं... जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है. 

हैदराबाद में आज तक टेस्ट में नहीं हारी टीम इंडिया

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 2010 में खेला था. ये मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. भारत ने इस मैदान पर दूसरा टेस्ट 2012 में खेला, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत अपने नाम की थी. फिर टीम इंडिया ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया, 2017 में बांग्लादेश और 2018 में वेस्टइंडीज को हराया. इस तरह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. जी हां, अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है. हालांकि, इस मैदान पर 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच हो रहा है. एक ओर जहां भारत का इस मैदान पर कमाल का रिकॉर्ड है, वहीं इंग्लिश टीम यहां पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी.

भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड. 

यहां देखें भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला