logo-image

9 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में पहुंची नेपाल की टीम, फैंस ने दिल खोलकर मनाया जश्न

Nepal Qualify For T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई कर लिया है... इस जीत का जश्न उनके फैंस जमकर मना रही है...

Updated on: 03 Nov 2023, 03:19 PM

नई दिल्ली:

Nepal Qualify For T20 World Cup 2024 : नेपाल क्रिकेट टीम के लिए आज एक बड़ा दिन है. 9 साल बाद इस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ये दूसरा मौका है, जब नेपाल ने आईसीसी इवेंट में जगह बनाई है. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने टी-20 वर्ल्ड कप एशियान क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में UAE को हराया और टूर्नामेंट में एंट्री की. अपनी टीम की इस जीत को फैंस ने भी खूब सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर इस वक्त कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जहां फैंस का हुजूम है और वह जीत का जश्न मना रहे हैं.

फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना

नेपाल क्रिकेट टीम ने सेमीपाइनल मुकाबले में यूएई को 8 विकेट से हराकर आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मुकाबले में पहे बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 135 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य को नेपाल ने 17 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत ने नेपाल की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहुंचा दिया है.

नेपाल की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलीफायर खेला जा रहा है. 30 अक्टूबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 6 टीमें बाहर हो गई हैं. फाइनल में पहुंची नेपाल और ओमान का मुकाबला रविवार को कीर्तिपुर में होगा. बता दें, पिछली बार नेपाल ने 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी. लेकिन, टूर्नामेंट में टीम कुछ खास नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम नेपाल और ओमान अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ना चाहेंगी.

ओमान ने भी किया क्वालीफाई