logo-image

लियोनेल मेसी को टैक्स धोखाधड़ी में दोषी करार, 21 महीने की सजा

टैक्स धोखाधड़ी मामले में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उनके अलावा उनके पिता को भई दोषी बताया है।

Updated on: 24 May 2017, 06:58 PM

नई दिल्ली:

टैक्स धोखाधड़ी मामले में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उनके अलावा उनके पिता को भई दोषी बताया है।

स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने मेसी और उनके पिता को 21 महीने की जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा उन पर 37 लाख यूरो (लगभग 41 लाख डॉलर) जुर्माना भी है। मेसी पर 20 लाख 90 हजार यूरो, जबकि उनके पिता पर 16 लाख यूरो का जुर्माना लगाया गया है।

आपको बता दे कि 2007 से 2009 के बीच लियोनेल मेसी ने तस्वीरों के अधिकार से जो पैसा कमाया उस पर उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया।