logo-image

IPL 10: मनन वोहरा का 'सुपरमैन' अंदाज, हवा में उड़कर खींचा बाउंड्री के बाहर से गेंद ( Video)

हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में इशांत शर्मा की गेंदबाजी पर केन विलियमसन ने स्कवॉयर लेग की ओर हवा में शॉट मारा। गेंद बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए जा रही थी।

Updated on: 29 Apr 2017, 04:58 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 33वें मैच में शुक्रवार को भले ही किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन मनन वोहरा ने कुछ ऐसा कमाल किया जिसे देख सब दंग रह गए।

दरअसल, हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में इशांत शर्मा की गेंदबाजी पर केन विलियमसन ने स्कवॉयर लेग की ओर हवा में शॉट मारा। गेंद बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए जा रही थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के मनन वोहरा ने जोरदार छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया।

इस दौरान वह अपना बैलेंस नहीं बना सके और बाउंड्री की ओर गिरने लगे। मनन वोहरा को भी अंदाजा हो चला था कि वह खुद को सीमारेखा के उस पार जाने से नहीं रोक पाएंगे। फिर क्या था, उन्होंने फौरन गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: SRH Vs KXIP: बेकार हुई शॉन मार्श की तूफानी पारी, मोहाली में सनराईजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन को किया चित

इस वीडियो में आप भी देखिए मनन वोहरा की करिश्माई फील्डिंग

मनन वोहरा ने इससे पहले हैदराबाद के ही खिलाफ इसी सीजन के एक मैच में 50 गेंदों में 95 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' ने सलमान खान की 'दंगल' और 'सुल्तान' का भी तोड़ा रिकॉर्ड, 33 लाख से ज्यादा टिकटें बिकीं