logo-image

IPL 2017: गुजरात लायंस को लगा झटका, ऐंड्रियू टाय आईपीएल 2017 से हुए बाहर

गुजरात लायंस टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कंधे की चोट के कारण आईपीएल-10 से बाहर हो गए हैं। यह लायंस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि लायंस के लिए टाई का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।

Updated on: 30 Apr 2017, 11:09 PM

नई दिल्ली:

गुजरात लायंस टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कंधे की चोट के कारण आईपीएल-10 से बाहर हो गए हैं। यह लायंस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि लायंस के लिए टाई का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। मुम्बई इंडियंस के साथ शनिवार को राजकोट में हुए राउंड रोबिन लीग मुकाबले में फील्डिंग के दौरान टाई एक गेंद को रोकने के दौरान गिर पड़े।

उनके कंधे में चोट लगी। स्कैन से पता चला कि उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया है और इस कारण उन्हें लीग से ही बाहर होना होगा। आस्ट्रेलिया के टाई ने कहा है कि वह अभी ठीक से नहीं कह सकते कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में कितना वक्त लगेगा। इसका अंदाजा स्वदेश लौटने के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल वह आईपीएल से असमय बाहर होकर निराश हैं।

और पढ़ें: IPL10: सैमुअल बद्री-एंड्रयू टॉय बने हीरो, दोनों ने लिया हैट्रिक

 टाई ने छह मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं और वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। टाई की बदौलत लायंस ने एक मैच में जीत हासिल की थी।

और पढ़ें: AAP एमएलए ने विश्वास पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप वहीं केजरीवाल ने कुमार को बताया छोटा भाई