logo-image

IPL 10 SRH Vs KKR: हैदराबाद में होगा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महामुकाबला

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 37वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे खेला जायेगा।

Updated on: 30 Apr 2017, 12:25 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 37वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे खेला जायेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स को रविवार के दिन पिछली चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। ये मुकाबला दो मजबूत टीमों के बीच है। ऐसे में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलेगी।

और पढ़ेंः बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

आईपीएल में नौ मैचों में केकेआर के 14 अंक हैं। टेबल में टॉप रहने को लेकर उसकी और मुंबई की कदमचाल चलती रही है। दूसरी ओर सनराइजर्स के नौ मैचों में 11 अंक हैं। वो तीसरे स्थान पर है।

मौजूदा आईपीएल में कई रिकॉर्डस केकेआर के खिलाड़ियों के नाम हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के पास ऑरेंज कैप है जबकि स्पिनर और अब सलामी बल्लेबाज सुनील नरायन सबसे कीमती खिलाड़ी की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

और पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 'बाहुबली 2' ने तोड़े रिकॉर्ड्स, रिलीज के पहले दिन 121 करोड़ का किया कारोबार

केकेआर ने शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 22 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया था। जबरदस्त टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए केकेआर के नैथन कूल्टर नाइल ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लिए जबकि गंभीर और उथप्पा ने अर्धशतक जमाया था।

IPL 10से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि सनराइजर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केन विलियमसन जबरदस्त फॉर्म में हैं।