logo-image

आर्थिक तंगी की वजह से पूर्व क्रिकेटर अमोल जिकहर ने लगाई फांसी

खेल के मैदान पर अपनी घूमती गेंद से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले अमोल जिकहर ने मंगलवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Updated on: 26 Apr 2017, 05:33 PM

नई दिल्ली:

खेल के मैदान पर अपनी घूमती गेंद से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले अमोल जिकहर ने मंगलवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वो रणजी में विदर्भ की टीम से खेल चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेस में नुकसान के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया। उनकी मौत की जांच पुलिस कर रही है।

खबरों की माने तो अमोल लंबे समय से आर्तिक संकट से गुजर रहे थे। पिछले ही दिनों उन्होंने एक अन्य क्रिकेटर विपुल पांडे के साथ मिलकर एक नया रेस्तरां खोला था।

और पढ़ें: हरभजन सिंह के सफर के दौरान जेट एयरवेज़ के पायलट ने कहा- 'यू ब्लडी इंडियन', ट्विटर पर लिया आड़े हाथ

अमोल ने 1998 से 2002 के बीच 6 रणजी मैच खेले थे और 55 के औसत से उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे।अमोल जिकहर ने 'ए' श्रेणी क्रिकेट के 8 मैच खेले थे और 32.75 के औसत से विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट था। इसके अलावा उन्होंने 101 रन भी बनाए थे।

और पढ़ें: IPL 10 : पुणे के घरेलू मैदान पर केकेआर को मात देने के लिए उतरेगी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम