logo-image

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की भारत को चेतावनी कहा, पहले भी हराया अब भी हराएंगे

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून को होगा। जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाता है।

Updated on: 27 May 2017, 05:46 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून को होगा। जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाता है।

इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले विराट कोहली ने कहा था वह पाकिस्तान की टीम से होने वाले मुकाबले को खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं और इसे आम मैच की तरह ही लेंगे।

कोहली की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसे ही अब भी हराएगी।

यह भी पढ़ें: सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स Reactions: सचिन तेंदुलकर के 'खिलाड़ी' से 'भगवान' बनने तक की शानदार झलक

उन्होंने कहा, 'हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। हमने हाल में वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हमें इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाने की उम्मीद है और हम इसे जीतना चाहते हैं। यह हमारे लिए काफी अच्छा समय है और हमने एजबेस्टन के अभ्यास सत्र में काफी अभ्यास किया है और अब हम इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं।'

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इस जुबानी जंग को देखकर तो लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी इनके बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।