logo-image

जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन की सेल शुरु, जानिए फीचर्स और कीमत

पिछले महीने लॉन्च हुआ जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन की बिक्री शुक्रवार से शुरु हो गई है।

Updated on: 22 Jul 2017, 05:18 PM

नई दिल्ली:

पिछले महीने लॉन्च हुआ जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन की बिक्री शुक्रवार से शुरु हो गई है। जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन एमेजॉन इंडिया समेत कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बाज़ार में 9,499 रुपए में उपलब्ध है।

कंपनी ने स्मार्टफोन में एक खास फीचर दिया है। इसमें एआई-आधारित चैटबॉट निकी एप मौजूद है, जिससे यूजर कोई भी काम कर सकता है। जैसे कि-कैब बुकिंग, किसी भी तरह के बिल का भुगतान, होटल, बस व सिनेमा के लिए टिकट खरीदना इत्यादि किया जा सकता है। यानी कि ये अकेला एप ही यूजर को हर तरह की सुविधा देने में सक्षम है।  

हैंडसेट को रॉयल गोल्ड, चारकोल ब्लैक, ऑर्चिड गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

और पढ़ेंः जानिए रिलायंस जियो फोन में आप Whats App का क्यों नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

जोपो स्पीड एक्स मोबाइल के पीछे दो कैमरे दिए गए हैं। डुअल कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी दीवानों को फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस सेंसर के साथ सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश सपोर्ट मौज़ूद है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कैमरा क्वालिटी शानदार है।

डुअल सिम जोपो स्पीड एक्स में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पिक्सल प्रति इंच। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी-6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

जोपो स्पीड एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। जोपो स्पीड एक्स में 2680 एमएएच की बैटरी है। इसकी मोटाई 8.1 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम।

जोपो के नए स्पीड एक्स में पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

और पढ़ेंः PAYTM से अब कैशबैक की जगह मिलेगा सोना, आपने लिया क्या ?