logo-image

जेन कंपनी ने बाजार में उतारा 'ऐडमायर मेटल' स्मार्टफोन, 22 भाषाओं में करेगा काम

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन ने अपने नये 4जी स्मार्टफोन ऐडमायर मेटल को लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 29 Apr 2017, 10:43 PM

नई दिल्ली:

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन ने अपने नये 4जी स्मार्टफोन ऐडमायर मेटल को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत ये है कि ये दो व्हाट्सऐप फीचर और 22 क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं को देखते हुए फोन की कीमत महज पांच हजार 749 रुपये है।

फोन के फीचर्स पर डालते हैं एक नजर
1.ऐडमायर मेटल फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
2. अगर प्रोसेसर की बात करें तो जेन के इस फोन में 1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम की है।
3. फोन के कैमरे को अगर देखें तो इससे आप थोड़े निराश हो सकते हैं। फोन में सिर्फ 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि औसत है।
4. फोन के अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनेल मेमोरी मिलेगी जिसे आपक एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
5. फोन में बैकअप के लिए 2500 एमएच की बैट्री लगाई गई है जिसके आप औसतन 12 घंटे बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन तलाक पर पीएम मोदी की अपील, कहा- बेटियों पर जो गुज़र रही उसके खिलाफ लड़े मुस्लिम समाज

जेन मोबाइल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता के मुताबिक जेन मोबाइल लगातार कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन लाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी को भरोसा है कि ऐडमायर मेटल बड़े शहरों और टियर 2 शहरों के युवा मोबाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह से गोवा, कर्नाटक का प्रभारी पद छीना