logo-image

Xiaom Redmi 5 की तस्वीर लीक, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

शाओमी ने हाल ही में चीन में रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब एक नए रेडमी स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया है। चीनी मीडिया का दावा है जो फोन लिस्ट किया गया वह शाओमी रेडमी 5 हो सकता है।

Updated on: 17 Feb 2017, 11:27 PM

नई दिल्ली:

शाओमी ने हाल ही में चीन में रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब एक नए रेडमी स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया है। चीनी मीडिया का दावा है जो फोन लिस्ट किया गया वह शाओमी रेडमी 5 हो सकता है।

इस पिक्चर में डिवाइस मेटल बॉडी वाला है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। प्राइमरी कैमरा रियर हिस्से के टॉप में किनारे पर है। वॉल्यूम और पावर बटन दायें किनारे पर हैं।

और पढ़ें:Asus ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई, कीमत 8,999 रुपए

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
1- 5 इंच का डिस्प्ले
2- 4000 एमएएच की बैटरी है।
3- डाइमेंशन 141.3x69.6x8.9 मिलीमीटर होगा।

इससे अधीक जानकारी नहीं दी गई है।जहां एक नोकिया, सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां एमडब्ल्यूसी 2016 में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं, वहीं शाओमी ने इस इवेंट मे नहीं जाने का फैसला किया है। इसकी वजह शाओमी मी 6 स्मार्टफोन के लॉन्च में हो रही देरी हो सकती है।

और पढ़ें:महिला क्रिकेट : बांग्लादेश को हरा भारत ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई