logo-image

24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाले वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन की सेल शुरु, जानिए इसके फीचर्स

पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन की सेल शुरु हो गई है। वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है।

Updated on: 17 Sep 2017, 03:11 AM

नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन की सेल शुरु हो गई है। वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और एमेजन पर कई ऑफर के साथ उपलब्ध है।

ऑफर की बात करें तो एमेजन पर एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर है। इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपए तक की छूट मिलेगी।

वीवो वी7 प्लस एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 5.99 इंच का एचडी (720x1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है।

और पढ़ेंः Xiaomi Mi Mix 2: 60 सेकेंड से भी कम समय में बिक गए सारे फोन

वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस है और सेल्फी सॉफ्ट लाइट के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस लेंस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रेम दिए गए हैं। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

वीवो वी7 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.87x75.47x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। इसमें 3225 एमएएच की बैटरी दी गई है।

और पढ़ेंः iPhone 8 और iPhone 8 plus के लॉन्च के बाद अब सस्ता हुआ iPhone 7 और iPhone 7s