logo-image

ट्रायंफ बोनविले का 900 CC का दमदार इंजन आपका दिल जीत लेगा मगर आपकी जेब भी ढीली करेगा

अगर आप महंगी और ज्यादा पावरफुल बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है

Updated on: 18 Oct 2016, 07:29 PM

नई दिल्ली:

अगर आप महंगी और ज्यादा पावरफुल बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ब्रटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायंफ ने करीब 950 सीसी की अपनी नई बाईक बोनविले टी 100 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

पहली बार कंपनी ने इस बाइक को जर्मनी के ऑटो शो में लोगों के सामने पेश किया था। भारत में बाइक की एक्स शो रूम कीमत करीब 7.78 लाख रुपये है। बाइक में आपको 1950 के दशक के बोनविले की झलक नजर आएगी। बाइक में जो इंजन लगा है वो 55 हार्सपावर का है। बाइक तेज रफ्तार में करीब 5900 आरपीएम और 80 एनएम का टॉर्क पैदा करेगी।

गाड़ी में 5 गियर दिए गए ताकि आप इसे ज्यादा से ज्यादा स्पीड में हाइवे पर चला सकें। भारत में ज्यादातर लोग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बीच मिलने वाली बाइक को ही ज्यादा पसंद करते हैं।