logo-image

माइक्रोसॉफ्ट स्काइप का नया डेस्कटॉप वर्जन होगा 1 सितंबर से, 24 लोगों से कर पाएंगे एक साथ वीडियो कॉल

माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप के लिए स्काइप का नया वर्जन 8.0 लॉन्च करने जा रहा है, जो इसके पिछले 'स्काइप क्लासिक 7.0 वर्जन' की जगह लेगा

Updated on: 18 Jul 2018, 12:05 PM

सैन फ्रांसिस्को:

माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप के लिए स्काइप का नया वर्जन 8.0 लॉन्च करने जा रहा है, जो इसके पिछले 'स्काइप क्लासिक 7.0 वर्जन' की जगह लेगा। स्काइप की टीम ने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि स्काइप के नए वर्जन में कई फीचर्स होंगे, जिसमें एचडी वीडियो और ग्रुप कॉल्स प्रमुख हैं। इससे 24 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल की जा सकती है।

पोस्ट में कहा गया है, 'हमने इसे हमारे समुदाय से मिले फीडबैक के आधार पर बनाया है, जिसमें कई नई रोमांचक सुविधाएं हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि स्काइप संस्करण 7.0 का वही परिचित इंटरफेस बना रहे।'

और पढ़ें- मॉनसून सत्र LIVE: AP को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर RS स्थगित, मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा

 स्काइप 8.0 में मैसेज रिएक्शंस, ग्रुप चैट में पर्सनल नोटिफिकेशन भेजने की सुविधा, एक चैट मीडिया गैलरी और 300 एमबी तक की तस्वीरों और वीडियो को स्काइप पर एक बार में भेजने की सुविधा भी दी जाएगी।

इसके साथ ही रीड रिसिप्ट्स, एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड स्काइप ऑडियो कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज, जिसमें हिडेन नोटिफिकेशंस भी होगा। इसके अलावा क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉल रिकार्डिंग, जिसमें कॉल में मौजूद सभी को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा और प्रोफाइल इनवाइट शामिल है।

और पढ़ें-बीजेपी को किसने अधिकार दिया कि मुझे पाकिस्तान भेजे, क्या उन्होंने हिंदू धर्म में तालिबान शुरू किया है: शशि थरूर