logo-image

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टियागो Wizz, बताया गेम चेंजर, जानिए और क्या है खास

टियागो विज के पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.52 लाख रुपये तो डीजल वर्जन की कीमत 5.3 लाख करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 'गेम चेंजर' की तरह होगा।

Updated on: 13 Sep 2017, 03:19 PM

नई दिल्ली:

कार कंपनी टाटा मोटर्स ने टियागो के लिमिटेड एडिशन Wizz को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 4.52 लाख रुपये हैं।

टियागो विज के पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.52 लाख रुपये तो डीजल वर्जन की कीमत 5.3 लाख करोड़ रुपये रखी गई है।

इस मौके पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा, 'टियागो विज के एडिशन के साथ हम टियागो की सफलता का उत्सव मनाना चाहते हैं। साथ ही हम अपने मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों के लिए विशेष त्योहारी सीजन की शुरुआत कर रहे हैं।'

पारीक ने कहा कि यह टाटा मोटर्स के लिए 'गेम चेंजर' की तरह होगा।

विज में नए पैटर्न वाला सीट फैब्रिक लगाया गया है। साथ ही डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है। ये सब चीजें इस कार को पहले से ज्यादा स्टाइइलिश और स्पोर्टी लुक देती हैं।
इस कार में हालांकि अलॉय व्हील्स नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल का नायाब गिफ्ट 'iPhone X'