logo-image

स्काइप ने लॉन्च किया नया फीचर्स, पता कर सकते है यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस

सोशल नेटवर्किंग और चैट साइट स्काइप ने इस हफ्ते अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नऐ फीचर्स लॉन्च किए है।

Updated on: 15 Jul 2017, 10:32 AM

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग और चैट साइट स्काइप ने इस हफ्ते अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नऐ फीचर्स लॉन्च किए है। स्काइप होम स्क्रीन पर कुछ नए फीचर्स को लाने की तैयारी में है।

कुछ फीचर्स को पहले ही अपडेट किया गया था जबकि कुछ फीचर्स ऐसे है जिन्हे पहले हटा दिया गया था उन्हें नए तरीके से पेश किया गया है।

पिछले महीने स्काइप ने इन फीचर्स को ठीक करने की घोषणा की, जो न केवल कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए बल्कि डिजाइन का आधुनिकीकरण भी करना था। नए फीचर्स से अब दूसरे यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस पता कर सकते है।

और पढ़ेंः दुनिया का सबसे छोटा फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

स्काइप चैट में अन्य एप से सामग्री साझा करने में सक्षम होने वाली सुविधा वापस आएंगी। स्काइप विशेष रूप से यूजर्स के फीडबेक को सुन रहा है। स्काइप ने कंफर्म किया है कि यूजर्स अपनी चैट और कॉटेक्ट्स को डिलीट कर सकता है।

स्काइप ने अभी तक इन नई और पुनः शुरू किए गए फीचर्स के लिए तिथियों की जानकारी नहीं दी है, इसलिए सुनने में आया है कि 14 जुलाई से गूगल प्ले स्टोर पर 'स्काइप एंड्रॉइड ऐप' उपलब्ध होगा।

और पढ़ेंः व्हाट्स एप में आया नया फीचर्स, अब तरह की फाइल कर सकते है शेयर