logo-image

Samsung इंडिया नया गैलेक्सी ए प्रीमियम स्मार्टफोन करेगी लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

सैमसंग इंडिया अपने लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज में एक नया ड्यूअल पिछला कैमरा फोन इसी महीने लांच करेगी।

Updated on: 17 Aug 2018, 06:48 PM

नई दिल्ली:

सैमसंग इंडिया (Samsung India) अपने लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज में एक नया ड्यूअल पिछला कैमरा फोन इसी महीने लांच करेगी, जो एक प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से अधिक होगी। उद्योग सूत्रों ने बताया कि इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा और इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा होगा। नए डिवाइस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 'इंफिनिटी डिस्प्ले' होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा 'लाइव फोकस' फीचर के साथ होगा तथा अगला कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा। 

और पढ़ें: चीन की जगह भारत में मोबाइल उत्पादन बढ़ाएगा Samsung

सैमसंग ने मई में गैलेक्सी ए6प्लस स्मार्टफोन 25,990 रुपये में लांच किया था, जिसमें छह इंच का 18.5:9 डिस्प्ले था। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।