logo-image

आसानी से टूट रहा है Samsung Galaxy S8 स्मार्टफोन ! देखें तस्वीरें

Samsung Galaxy S8 की टूटी-फूटी तस्वीर सामने आई है। हालांकि इस फओन को ग्लास से कवर किया गया है, इसके अलावा Samsung ने इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है।

Updated on: 29 May 2017, 05:19 PM

नई दिल्ली:

Samsung Galaxy S8 की टूटी-फूटी तस्वीर सामने आई है। हालांकि इस फोन को ग्लास से कवर किया गया है, इसके अलावा Samsung ने इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है।

एंड्राइड सेंट्रल पर आई एक रिपोर्ट की माने तो इतनी प्रोटेक्सन के बाद भी Samsung Galaxy S8 आसानी से टूट सकती है।रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक 5-दिन पुराने Samsung Galaxy S8 स्मार्टफ़ोन की कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जिसमें Samsung Galaxy S8 की इन टूटी फूटी तस्वीरों को देख सकते हैं।

हालाकि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि फोन को कितनी उचाई से गिराया गया है।

Galaxy S8 और S8+ के फीचर्स

1- 5.8 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है जबकि Galaxy S8+ में 6.2 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है।
2- दोनों स्मार्टफोन्स के बैक में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल कैमरा लगा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
3- स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है।
4-दोनों स्मार्टफोन्स में 4 जीबी रैम लगाई गई है।
5- इंटरनल मेमरी 64 जीबी है।
6-S8 की बैटरी 3000 mAh और S8+ की बैटरी 3500 mAh है।

आसानी से टूट रहा है  Samsung Galaxy S8 स्मार्टफोन
आसानी से टूट रहा है Samsung Galaxy S8 स्मार्टफोन

आसानी से टूट रहा है Samsung Galaxy S8 स्मार्टफोन