logo-image

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो भारत में, 6जीबी रैम के साथ जानें और भी फीचर्स

भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 36,900 रूपये है।

Updated on: 10 Feb 2017, 10:56 AM

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना पहला 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन चीन के बाद भारत में भी लांच कर दिया है। इस फोन का नाम Samsung C9 Pro है।

कुछ महीने पहले ही इसे चीनी मार्केट में पेश किया गया था। आपको बता दें Samsung C9 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार रैम है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 36,900 रूपये है। वहीं चीन में Samsung C9 Pro की कीमत 3199 चीनी युआन यानि करीब 31,700 रुपये है। ये फोन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और गोल्डन कलर में स्लीक डिजाइन के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: गूगल डे ड्रीम तकनीक से लैस ZTE एक्सॉन 7 लॉन्च, जानिए फोन की खासियत और कीमत

Samsung C9 Pro के फीचर्स:

इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। इसेके ये फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें क्वालकॉम की नई चिप लगाई गई है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे के मौके पर सैमसंग इंडिया ने पेश किया 'बंडल ऑफ लव' ऑफर