logo-image

Oppo F7 स्मार्टफोन 26 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स के बारे में दी जानकारी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए हेंडसेट ओप्पो एफ7 के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन भारत में 26 मार्च को लॉन्च होगा।

Updated on: 17 Mar 2018, 06:00 PM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए हेंडसेट ओप्पो एफ7 के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन भारत में 26 मार्च को लॉन्च होगा।

कंपनी ने फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन में ओप्पो एफ5 के अपग्रेड वर्जन दिये गए हैं। यह आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर से लैस होगा।

ओप्पो एफ7 में 6.2 इंच का सुपर फुल स्क्रीन पैनल होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 रहेगा। हैंडसेट में फिज़िकल बटन या टच कंट्रोल के बजाय गेस्चर कंट्रोल दिए गए हैं। इनकी मदद से यूज़र ऐप के बीच में आराम से नैविगेट कर पाएंगे।

इसके अलावा ओप्पो ने बताया है कि वह फोन में एप-इन-एप व्यू लेकर आ रही है, जिसमें वीडियो को रिकॉर्ड व शेयर किया जा सकेगा।

ओप्पो एफ 7 स्मार्टफोन कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस होगा। फ्रंट कैमरा एआई सेल्फी, एआई ब्यूटी और रियल टाइम एचडीआर को भी सपोर्ट करेगा।

इसके साथ ही इसमें गूगल पिक्सल वाले एआर स्टीकर फीचर भी दिए जाने की बात सामने आई है।

और पढ़ेंः OPPO ने AI टेक्नोलॉजी के साथ A71 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत