logo-image

'वनप्लस 6' ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने एक बयान में कहा कि हमने 10 लाख लोगों का विश्वास हासिल करने का आंकड़ा छू लिया है।

Updated on: 15 Jun 2018, 06:33 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपने नवीनतम फ्लैगशिप 'वनप्लस 6' के लांच के 22 दिनों में ही दुनिया भर में 10 लाख से अधिक हैंडसेट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने एक बयान में कहा, 'हमने 10 लाख लोगों का विश्वास हासिल करने का आंकड़ा छू लिया है और उनके द्वारा प्रदर्शित निष्ठा के लिए आभारी हैं।'

वनप्लस ने 15 से 26 जून तक 12 दिनों के लिए 'कम्युनिटी सेलेब्रेशन सीजन' की घोषणा की है, जिसके तहत यह स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प, एक्सचेंज करने पर छूट समेत अन्य ऑफर शामिल हैं।

'वनप्लस 6' के 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 34,999 रुपये तथा आठ जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप प्रोसेसर, कंपनी के मालिकाना हक वाली 'डैश चार्ज' प्रौद्योगिकी, 3,300 एमएएच बैटरी समेत अन्य फीचर्स से लैस है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें