logo-image

OnePlus 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

वनप्लस ने भारत में अपना OnePlus 5T स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 15 Dec 2017, 09:38 AM

नई दिल्ली:

वनप्लस ने भारत में अपना OnePlus 5T स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने OnePlus 5T ने स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के लिए डिज्नी के साथ कोलैबोरेशन किया है।

कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर स्टार वॉर्स के फैन्स के लिए पेश किया है। फोन को द स्टार वॉर्स मूवी के रिलीज के एक दिन पहले 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया है।

खास फीचर्स
यह फोन गेमर्स की पहली पसंद हो सकती है क्योंकि इसे गेमर्स को ही ध्यान में रख कर बनाया गया है। सबसे खास बात ये है कि इस फोन में कंपनी ने डीएनडी मोड दिया है, जिसमें गेमर्स बिना नोटिफिकेशन डिस्टर्बेंस के गेम का मजा ले सकते हैं।

इसके अलावा ये फोन स्टार्स वॉर कलर और डिजाइन की थीम के साथ आता है।

स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट है- 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। इस तरह से यह लिमिटेड एडिशन फोन मौजूदा वेरिएंट से सिर्फ 1,000 रुपये ही महंगा है।

न्यूज़ नेशन Exit Poll: गुजरात में बनी रहेगी BJP, हिमाचल में वापसी

प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इस में 3300 एमएएच की बैटरी है।वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 38,999 रुपये है। यह फोन गुरूवार से मिलना शुरु हो जाएगा।

शीतकालीन सत्र: सरकार सभी मसलों पर संसद में विमर्श को तैयार- अनंत