logo-image

Nokia 3310 रीलॉन्च: लीक हुआ फोन का फीचर और दाम

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Nokia 3310 एकबार फिर वापसी कर रहा है। चर्चा है कि नोकिया ब्रैंड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी HMD Global इसे MWC 2017 में लॉन्च करेगी। अब इस फोन के कीमत और तस्वीर सामने आने की बात कही जा रही है।

Updated on: 25 Feb 2017, 07:02 PM

नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Nokia 3310 फिर वापसी कर रहा है। चर्चा है कि नोकिया ब्रैंड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी HMD Global इसे MWC 2017 में लॉन्च करेगी। अब इस फोन की कीमत और तस्वीर सामने आने की बात कही जा रही है।

चीन की वेबसाइट Vtech के मुताबिक नोकिया 3310 के 2017 वर्जन की कीमत 59 यूरो यानी करीब 4152 रुपये होगी। अब Nokia 3310 में मोनोक्रोम 84x84 डिस्प्ले की जगह कलर स्क्रीन होगा।

Nokia 3310 में ऐंड्रॉयड नहीं होगा। इसे स्मार्टफोन के तौर पर नहीं बल्कि एक फीचर फोन के तौर पर लाया जा रहा है। HMD Global नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड OS के साथ ला रहा है।

और पढ़ें: IDEA लाया नया प्लान, अब करें 1 रुपये में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट का इस्तेमाल

खबरों के मुताबिक 3310 अलग-अलग रंगों लॉन्च होगा। नोकिया 3310 अब पहले के मुकाबले अधिक स्लिम होगा। नोकिया 3310 जब आया था तो इसकी सबसे खास बात इसकी बैटरी लाइफ थी। इसकी बैटरी ऐसी थी कि एक बार चार्ज करने पर कई दिनो तक चलती थी।

और पढ़ें: Instagrams अब अपने यूजर्स को देगा यह नया फीचर, पोस्ट कर सकेंगे 10 फोटो या वीडियो एक साथ