logo-image

सूर्य के करीब पहुंचने वाले NASA के यान की लॉन्चिंग टली, रविवार को भरेगा उड़ान

नासा ने शनिवार को अपने 'सूर्य को छूने' वाली ऐतिहासिक छोटी कार के आकार के यान के निर्धारित लॉन्च को टाल दिया है, जिसे फ्लोरिडा के केप केनावेरल वायुसेना अड्डे से लॉन्च किया जाना था।

Updated on: 11 Aug 2018, 06:27 PM

नई दिल्ली:

नासा ने शनिवार को अपने 'सूर्य को छूने' वाली ऐतिहासिक छोटी कार के आकार के यान के निर्धारित लॉन्च को टाल दिया है, जिसे फ्लोरिडा के केप केनावेरल वायुसेना अड्डे से लॉन्च किया जाना था। एजेंसी ने अब इस अंतरिक्ष यान को रविवार को लांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे सूर्य के वातावरण या कोरोना में जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इतिहास में सूर्य के इतने करीब से कोई भी अंतरिक्ष यान नहीं गुजरा है।

नासा ने एक ट्वीट में शनिवार को कहा, 'सुबह नासा सन के पार्कर सोलर प्रोब का लॉन्च रद्द कर दिया है। लॉन्च करनेवाली टीम अब इसे रविवार को लॉन्च करने की कोशिश करेगी।'

ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2018: शनिवार को पड़ेगा आखिरी सूर्यग्रहण, ना करें ये काम

इस प्रोब का नाम सौर वैज्ञानिक यूजेन पार्कर के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1958 में पहली बार अनुमान लगाया था कि सौर हवाएं होती हैं, ये आवेशित कणों और चुंबकीय क्षेत्रों की धारा होती हैं, जो सूर्य से लगातार निकलती रहती हैं। जब ये धाराएं तेजी से निकलती हैं, तो इसके कारण धरती पर उपग्रह लिंक प्रभावित होता है।