logo-image

लेनोवो ने मोटो जेड2 प्ले के बारे मे खोला ये राज, ट्वीट में बताई स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का मोस्ट अवेटेड फोन मोटो जेड2 प्ले इस साल लॉन्च होना तय हो गया है। हालांकि इसकी डेट अभी कंफर्म नहीं है। लेनेवो ने इस फोन की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पेशल फोन में 3000 एमएएच की बैटरी होगी।

Updated on: 22 May 2017, 12:46 PM

नई दिल्ली:

मोटोरोला का मोस्ट अवेटेड फोन मोटो जेड2 प्ले इस साल लॉन्च होना तय हो गया है। हालांकि इसकी डेट अभी कंफर्म नहीं है। लेनेवो ने इस फोन की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पेशल फोन में 3000 एमएएच की बैटरी होगी।

बता दें कि यह बैटरी क्षमता मोटो जेड प्ले (3510 एमएएच) की तुलना में कम है। दरअसल कंपनी के ट्विटर हैंडल पर किसी यूजर ने इससे संबंधित सवाल पूछा था जिस पर कंपनी ने यह प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि मोटोरोल ने पिछले साल मोटो जेड प्ले लॉन्च किया था, इस फोन की मोटाई आम फोन्स से ज्यादा थी। कंपनी ने इसकी वजह इसकी पावरफुल बैटरी बताई थी। टैक एक्सपर्ट्स यहीं मान रहे हैं कि कंपनी ने पिछले सेट की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस बार छोटी बैटरी देने का फैसला किया है।

और पढ़ें: जानिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी सी 7 प्रो स्मार्टफोन में और क्या है खास

मोटो जेड2 प्ले की लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1. नूगा पर चलेगा। इसके अलावा सेट में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। वहीं फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स में अपग्रेड होने का खुलासा हुआ है।

फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू दिया जा सकता है। वहीं इसकी मेमोरी भी 64 जीबी तक दी जा सकती है।

कैमरे की बात करें तो, इन फोन में कंपनी पहले से बेहतर कैमरा दे सकती है जिसमें 12 मेगापिक्सल कर सकती है।

और पढ़ें: नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु