logo-image

Micromax जल्द करेगी Bharat 1 और Bharat 2 दो नए फोन लॉन्च, कीमत 3000 रुपये से भी कम, जानिए क्या होगा खास

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोमैक्स Bharat 1 और Bharat 2 नाम से दो नए हैंडसेट लॉन्च करेगी।

Updated on: 18 Mar 2017, 08:21 AM

नई दिल्ली:

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोमैक्स Bharat 1 और Bharat 2 नाम से दो नए हैंडसेट लॉन्च करेगी। इस फोन की खास बात है ह् कि इसकी कीमत बेहद कम है। Bharat 1 आपको 1999 रुपए में मिलेगा जबकि Bharat 2 की कीमत 3000 होगी।

Bharat 1 फीचर फोन तो Bharat 2 स्मार्टफोन होगा। इस फोन को मार्च के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। Bharat 2 लॉन्च के कुछ हफ्तों के बाद Bharat 1 लॉन्च किया जाएगा. यह स्मार्टफोन नहीं होगा, बल्कि फीचर फोन होगा जिसमें 4G LTE सपोर्ट दिया जाएगा।

और पढ़ें: फेसबुक-वाट्सएप है चलाना और बजट है कम, तो 10, 000 रुपये से सस्ते ये हैं 5 स्मार्टफोन

माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभोजीत सेन ने एक अंग्रेजी अखवार को बताया है कि इन दो हैंडसेट्स में से एक Bharat 2 गूगल सर्टिफाइड होगा। कंपनी के मुताबिक बाजार में आने के बाद Bharat 2 देश का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा जिस पर अच्छे ब्रांड की मुहर होगी।

शुभोजीत सेन ने कहा इन दो फोन के लॉन्च होने के बाद कंपनी Bharat 3 भी लॉन्च करेगी।

और पढ़ें: Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और दाम