logo-image

Meizu M6 Note हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Meizu ने अपना नया स्मार्टफोन Meizu M6 Note लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए पोन को 2 वेरियंट में पेश किया है।

Updated on: 23 Aug 2017, 04:28 PM

नई दिल्ली:

Meizu ने अपना नया स्मार्टफोन Meizu M6 Note लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए फोन को 2 वेरियंट में पेश किया है। पहला वेरियंट 3जीबी रैम 16जीबी/32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली है तो वहीं दूसरी 4जीबी रैम 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है।

इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 1,299 युआन यानी लगभग 12,500 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत 1,699 युआन यानी लगभग 16,350 रुपए है। इस फोन को गोल्ड, ब्लैक और ब्लू गोल्ड कलर में पेश किया गया है।

इस फोन में क्या है खास
1-इस फोन में 5.5 इंच का एचडी स्क्रिन है।
2-इसमें 2.0GHz के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।
3- 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

और पढ़ें: बवाना उपचुनाव में केजरीवाल का टेस्ट
4- एंड्राइड 7.1.2 नौगट पर आधारित Flyme OS 6 पर चलता है।
5- 4,000एमएएच की बैटरी है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को 2 सितंबर से उपलब्ध कराएगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें