logo-image

Lenovo K8 plus स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, जानें इसकी नई कीमत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने सितंबर में लेनोवो के 8 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लेनोवो के 8 प्लस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं।

Updated on: 20 Nov 2017, 04:16 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने सितंबर में लेनोवो के 8 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लेनोवो के 8 प्लस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं। लेनोवो के8 प्लस स्मार्टफोन के 3 जीबी रेम व 4 जीबी रेम वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट से लेनोवो के 8 प्लस का 3 जीबी रेम वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह अब 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और 4 जीबी रेम वेरिएंट को 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

लेनोवो के 8 प्लस के दोनों हैंडसेट पर क्रमशः 9,000 रुपये व 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसके तहत फोन एक्सचेंज पर 6 से 8 महीने के अंदर 5,500 रुपये जबकि 9 से 12 महीने के अंदर 3,500 रुपये (3 जीबी रेम वेरिएंट) वापस मिलेंगे।

और पढ़ेंः Xiaomi Redmi Note 5 ई-कॉमर्स साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

वहीं 4 जीबी रेम वेरिएंट एक्सचेंज करने पर 6 से 8 महीने के अंदर 6,000 रुपये जबकि 9 से 12 महीने के अंदर 4,000 रुपये वापस मिलेंगे। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। स्पेशल ऑफर के तहत फोन खरीदने पर सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

इस फोन के फीचर के बारे में बताए तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

इस फोन में म्यूजिक प्ले करने के लिए अलग बटन दिया गया है। इस बटन से आप म्यूजिक प्लेबैक के साथ ही कैमरा, फ्लैशलाइट, स्क्रीशॉट को भी नियंत्रित कर सकते हैं।

लेनोवो के 8 प्लस आपको गाने सुनने का अलग अनुभव देगा क्योंकि इसमें डॉल्बी एटमॉस ऐप के जरिए स्पीकर और हेडफोन के ऑडियो को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

और पढ़ेंः पिक्सल, पिक्सल 2 स्मार्टफोन के असिस्टेंट के लिए गूगल लेंस जारी, जानिए क्या है फीचर