logo-image

कावासकी कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारी रफ्तार के दीवानों के लिए 3 लाख रुपये की बाइक Z250

कंपनी ने भारतीय बाजार में z1000 मॉडल को 14.49 लाख रुपये और z1000R को 15 लाख 49 हजार रुपये में बेचने का फैसला किया है।

Updated on: 28 Apr 2017, 12:02 AM

नई दिल्ली:

जापान की बाइक निर्माता कंपनी कावासकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक z250 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस बाइक को खरीदने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

कंपनी ने इस बाइक की कीमत 3 लाख 9 हजार रुपये रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में z1000 मॉडल को 14.49 लाख रुपये और z1000R को 15 लाख 49 हजार रुपये में बेचने का फैसला किया है।

अगर हम z250 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में 249 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो बीएस iv मानक के अनुरूप है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 11000 आरपीएम पर 32 पीएस की पावर और 21 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

और पढ़ें: नक्सलबाड़ी में ममता को अमित शाह की चुनौती, बोले TMC की हिंसा के कीचड़ में खिलेगा कमल

कंपनी ने फ्रंट सस्पेंशन सेटम और रियर लिकेंज को फिर से रिवाइज किया है। राइड को आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है। ब्रेक पैड को भी कंपनी ने अपडेट किया है।बाइक रेसिंग के मामलों में कवासकी की गाड़ियों को बेस्ट माना जाता है।

और पढ़ें: मोदी लहर में बह गई केजरीवाल की 'नकारात्मक राजनीति', जानिए बीजेपी की जीत के 6 बड़े कारण