logo-image

भारत की पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक ऑटो एक्सपो 2018 में होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

अगले साल फरवरी 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में स्टार्टअप कंपनी Emflux मोटर्स भारत में पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक लॉन्च करेगी।

Updated on: 16 Dec 2017, 02:26 PM

नई दिल्ली:

अगले साल फरवरी 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में स्टार्टअप कंपनी Emflux मोटर्स भारत में पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक लॉन्च करेगी।

खबरों के मुताबिक 2018 ऑटो एक्सपो में Emflux मोटर्स में पेश होने वाली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक का नाम Emflux मॉडल 1 होगा। इस बाइक के अगले मॉडल को भी कम्पनी लॉन्च कर सकती है।

इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड एसी मोटर लगी होगी जो 67 बीएचपी की पॉवर और 8,400 आरपीएम पर 84 एनएम टॉर्क देगी। यह एक 600-650 सीसी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक होगी, जिसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपए तक हो सकती है।

बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसे 36 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते है।

शुरुआत में इस बाइक के सिर्फ 200 यूनिट्स ही तैयार किए जाएंगें।

इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक में रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक, ऑटो अपडेट, कॉन्टिनेंटल, 7 इंच टच टीएफटी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, मोबाइल एप और बाइक टू-बाइक कनेक्टिविटी से टू चैनल एबीएस दिया जाएगा।

इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार 200km/h है। यह 100 km/h की रफ्तार महज 3 सेकेंड में ही पकड़ लेती है।

और पढ़ेंः महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही है सुजूकी की ये नई कार