logo-image

हुंडई की कार हुईं महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने जीएसटी पर सेस दर बढ़ाए जाने के बाद अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की है।

Updated on: 17 Sep 2017, 01:52 AM

नई दिल्ली:

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने जीएसटी पर सेस दर बढ़ाए जाने के बाद अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों में 12,547 रुपए से लेकर 84,867 रुपए तक की बढोतरी की है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्दि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी हो गई है। कंपनी ने अपनी हैचबैक कार एलीट i20 की कीमत में 12,547 रुपये की बढ़ोतरी की है।

वहीं नए मिड साइज वाले सिडान वर्ना कार में 29,090 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह एसयूवी क्रेटा कार की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

और पढ़ेंः WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को कर पाएंगे डिलीट, टेस्टिंग शुरू

कंपनी की इलेंट्रा अब 50,312 से 75,991 रुपये तक और प्रिमियम एसयूवी टक्सन 64,828 रुपये से 84,867 रुपये तक महंगी हो चुकी हैं।

इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने सिटी, BR-V और CR-V मॉडलों में भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इन कारों की कीमतें 7,003 रुपये से लेकर 89,069 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में टोयाटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने मॉडल इनोवा क्रिस्टा और प्रिमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतें 13,000 रुपये से लेकर 1.6 लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है।

और पढ़ेंः Xiaomi Mi Mix 2: 60 सेकेंड से भी कम समय में बिक गए सारे फोन