logo-image

5000 Mah की पावर के साथ चीन में लॉन्च हुआ Honor Note 10, जानें फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUWAEI ने अपनी फ्लैगशिप Honor में मंगलवार को नया स्मार्टफोन Honor Note 10 को लॉन्च किया।

Updated on: 31 Jul 2018, 11:25 PM

नई दिल्ली:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUAWEI ने अपनी फ्लैगशिप Honor में मंगलवार को नया स्मार्टफोन Honor Note 10 को लॉन्च किया। इस फोन की सबसे खास बात है इसका 6.95 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले जो कि जीपीयू टर्बो सपॉर्ट के साथ आ रहा है।

इतना ही नहीं इस नए हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। साथ ही Honor Note 10 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित ड्यूल रियर कैमरा और कूलिंग टेक्नॉलजी भी दी गई है।

ऑनर नोट 10 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये) रखी गई है।

इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3,599 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये में मिलेगा।

और पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 ड्यूअल रियर कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत

Honor Note 10 के सभी वेरियंट्स की बिक्री 3 अगस्त से चीन में वीमॉल, टीमॉल समेत दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स पर होगी। ग्राहकों के लिए यह हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और लिली वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।

फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 177x85.7.65 मिलीमीटर है और इसे पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

और पढ़ें: वॉट्सऐप पर आया ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल