logo-image

Honor V9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

चीन की कंपनी वावे टर्मिनल्स के ब्रैंड ऑनर ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor V9 लॉन्च कर किया है। कंपनी ने दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है।

Updated on: 22 Feb 2017, 06:55 PM

नई दिल्ली:

चीन की कंपनी वावे टर्मिनल्स के ब्रैंड ऑनर ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor V9 लॉन्च कर किया है। कंपनी ने दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और क्या कीमत रखी गई है। इस फोन के दो वैरियेंट्स है पहला मॉडल 64GB स्टोरेज वाला है और दूसरा मॉडल 128 जीबी स्टोरेज वाला।

64GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है। 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत का खुलासा नहीं आई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी महीने फिनलैंड मे लॉन्च किया था।

और पढ़ें: Microsoft का भारत को तोहफा, सत्य नडेला ने Skype Lite ऐप किया लॉन्च

आइए जानते हैं क्या है इसमें खास..

1-Honor V9 में 5.7 इंच का QHD LTPS LCD डिस्प्ले है।

2- बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जिनका ऐपर्चर f/2.2 है।य

3- Kirin 960 प्रोसेसर लगा है। इसमें 1.8 GHz पर 4 Cortex-A53 कोर और 2.4 GHz पर 4 Cortex-A73 कोर हैं।

4- रैम 6GB है।

5-कनेक्टिविटी के लिए इस फोन 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-C सपॉर्ट करता है।
6-4000 mAh बैटरी लगी है।

7-इस स्मार्टफोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है यानी या तो आप दूसरा सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मेमरी कार्ड।

और पढ़ें: MWC 2017 : ओप्पो लॉन्च करेगा 5 एक्स जूम कैमरे वाला स्मार्टफोन