logo-image

Honor 9i स्मार्टफोन 14 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर, चार कैमरे वाला है ये फोन

इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को लेकर सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस रेंज में यह पहला फोन है जिसमें चार कैमरे लगे हैं।

Updated on: 13 Oct 2017, 07:29 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में लॉन्च हुआ चार कैमरों वाला ऑनर 9आई स्मार्टफोन 14 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को लेकर सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस रेंज में यह पहला फोन है जिसमें चार कैमरे लगे हैं।

साथ ही इसका वेजल-लेस 'फुलविजन' डिस्प्ले एक खास अनुभव प्रदान करता है। इसमें 5.9 इंच के एफएचडीप्लस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ 2.5 डी कव्र्ड ग्लास है, जो देखने में काफी आर्कषक है।

इसकी बॉडी मेटल की है और यह सैमसंग, एलजी समेत कई कंपनियों के प्रीमियम फोन को टक्कर दे सकता है। इसका पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है। अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का सेंसर डेप्थ ऑफ फील्ड को कैप्चर करता है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जियो का शानदार ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक

खास बात ये भी है कि इसका कैमरा कम रोशनी में भी बढ़िया प्रदर्शन करता है। इसमें 3,340 एमएच बैटरी लगी है और फोन की मोटाई महज 7.5 मिमी है।

ऑनर 9आई में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज (जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) है। यह एंड्राडय 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की ईएमयूआई 5.1 कस्टम स्किन चढ़ी है।

इसकी बैटरी हालांकि 3,340 एमएएच की है, लेकिन एक बार चार्ज करने पर यह 16-17 घंटे ही चल पाती है।

यह भी पढ़ें: अशोक कुमार फिल्म इंडस्ट्री के पहले एंटी हीरो थे, जानें Unknown Facts