logo-image

ऑनर 7 एक्स में मिलेगा अब 'फेस अनलॉक' फीचर

हुआई की सहायक कंपनी ऑनर ने सोमवार को अपने ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में 'फेस अनलॉक' अपडेट की आधिकारिक घोषणा कर दी।

Updated on: 13 Mar 2018, 12:04 AM

नई दिल्ली:

हुआई की सहायक कंपनी ऑनर ने सोमवार को अपने ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में 'फेस अनलॉक' अपडेट की आधिकारिक घोषणा कर दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'फेस अनलॉक' फीचर होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से उपलब्ध होगा और अपडेट मार्च मध्य 2018 में पूरा हो जाएगा।

हुआई ग्राहक व्यापार समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, ' 'फेस अनलॉक' इंटेलिजेंट फीचर आमतौर पर कंपनी के बैनर वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को बेहद मांग वाले ऑनर 7एक्स में पेश किया है।'

ऑनर 7एक्स के 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64 जीबी वाले संस्करण की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो राबादा पर लगा जुर्माना, बॉल टेम्परिंग का आरोप