logo-image

होंडा ने पेश की 'सेल्फ बैलेंसिंग' बाइक, अब स्टैंड की जरूरत नहीं

लास वेगस में होने वाला 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' (सीईएस) में दुनिया की दिग्गज निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करती है। इस दौरान कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाते हैं।

Updated on: 07 Jan 2017, 07:56 AM

नई दिल्ली:

लास वेगस में होने वाला 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' (सीईएस) में दुनिया की दिग्गज निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करती है। इस दौरान कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाते हैं।

सीईएस में होंडा ने सीईएस में अपनी 'राइडिंग असिस्ट' तकनीक को यहां शोकेस किया। 'राइडिंग असिस्ट' तकनीक दरअसल मोटरसाइकल को सेल्फ बैलेंसिंग प्रदान करती है। यानी, इस बाइक को खड़े रहने के लिए आपकी या स्टैंड की जरूरत नहीं पड़ती।

इस तकनीक को Honda UNI-CUB बनाते हुए होंडा ने डिवेलप किया है। 'सेल्फ असिस्टिड' कारों के बाद अब पहली बार इस तकनीक पर आधारित बाइक होगी। उम्मीद की जा रही है कि आगे चलकर कंपनी इस तकनीक के मदद से कई बाइकों में इस्तेमाल करेगी।