logo-image

गूगल पिक्सल बड्स की शिपिंग शुरू, म्यूजिक के साथ ही रियल टाइम में होगा भाषा अनुवाद

गूगल ने पिक्सल बड्स की शिपिंग शुरू कर दी है, जो वायरलेस हेडफोन बनाने का कंपनी का पहला प्रयास है।

Updated on: 13 Nov 2017, 05:48 PM

नई दिल्ली:

गूगल ने पिक्सल बड्स की शिपिंग शुरू कर दी है, जो वायरलेस हेडफोन बनाने का कंपनी का पहला प्रयास है। पिक्सल बड्स को एप्पल के एयरपॉड्स को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है।

इसे कंपनी ने अपने फ्लैगशिप पिक्सल 2 एक्सएल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स के साथ अक्टूबर में 159 डॉलर में लांच किया था।

नियोविन डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गूगल अपने वादे के अनुरूप इस सप्ताह अपने शुरूआती ग्राहकों को पिक्सल बड्स की डिलिवरी दे देगी। शिपिंग की पुष्टि वाले स्क्रीनशॉट्स से यह जानकारी मिली है।'

ये भी पढ़ें: Moto X4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

पिक्सल बड्स गूगल ट्रांसलेट की मदद से रियल टाइम में भाषा का अनुवाद कर सुनाएगी। ये इयरबड्स चार्जिग केस के साथ आते हैं जिसमें 620 एमएएच की बैटरी लगी है।

ये भी पढ़ें: Gionee S11 स्मार्टफोन की तस्वीरें हुईं लीक, जानें क्या है इसमें खास