logo-image

20 साल का हुआ Google, नए प्रोड्क्ट बनाना जारी रखेगी कंपनी

कंपनी इस महीने अपना 20वां जन्मदिन मना रही है और कंपनी के उत्पाद क्रोम का 10वां जन्मदिन है।

Updated on: 06 Sep 2018, 05:52 PM

सैन फ्रांस्सिको:

गूगल का जन्म 20 साल पहले एक गैरेज में सर्च इंजन बनाने से हुआ था और आज कंपनी के पास सात उत्पाद हैं, जिसका दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग हर महीने इस्तेमाल करते हैं। कंपनी की स्थापना की सटीक तारीख पर हालांकि विवाद है और इस बारे में कंपनी के पास भी कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'गूगल इंक डाट की स्थापना चार सितंबर को हुई थी, लेकिन एक दशक से ज्यादा समय से हम अपने जन्मदिन को 27 सितंबर को मनाते हैं और बेशक सालाना डूडल तो होता ही है।'

मेनलो पार्क के गैरेज में मुट्ठी भर कर्मचारियों से शुरुआत करने के बाद आज गूगल के पास हजारों कर्मचारी हैं, जो 60 देशों में फैले कार्यालयों में काम करते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, 'गूगल अब अल्फाबेट का हिस्सा है और हमारी पैरेंट कंपनी की स्थापना 2015 में हुई।'

और पढ़ें: गूगल हर सेकेंड कर रहा है लगभग 100 स्कैम विज्ञापनों का सफाया

कंपनी इस महीने अपना 20वां जन्मदिन मना रही है और कंपनी के उत्पाद क्रोम का 10वां जन्मदिन है।

सुंदर पिचाई के नेतृत्व में सर्च इंजन और यूट्यूब की वृद्धि दर में इजाफा हुआ है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में गूगल के राजस्व में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 23.3 अरब डॉलर रही।