logo-image

Facebook के इस कदम से पैदा होगी हजारों नौकरियां

विश्व बैंक ने हाल ही में सिंगापुर को एशिया में व्यापार करने के लिए सबसे बेहतर देश बताया है।

Updated on: 08 Sep 2018, 04:46 PM

सैन फ्रांसिस्को:

भारत समेत दुनिया भर की सरकारें जहां अपने लोगों के आंकड़े देश में स्थित सर्वरों में ही रखने की मांग कर रहे हैं, ऐसे में फेसबुक ने शुक्रवार को एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की है, जो सिंगापुर में बनाई जाएगी और इसकी लागत 1 अरब डॉलर होगी। यह डेटा सेंटर 1,70,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसकी लागत 1.4 अरब सिंगापुर डॉलर से अधिक होगी।

फेसबुक ने एक बयान में कहा, 'हम एशिया में फेसबुक के पहले कस्टम बिल्ट डेटा सेंटर की घोषणा करते हुए खुश हैं। इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी और सिंगापुर समेत पूरे एशिया में हमारी उपस्थिति का विस्तार होगा।'

ये भी पढ़ें: 40 लाख यूजर्स के निजी डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप का Facebook ने किया खुलासा

फेसबुक के डेटा सेंटर फिलहाल अमेरिका और यूरोप में हैं। भारत में सरकारी समिति यह सुनिश्चित करने पर काम कर रही हैं कि देश के अंदर पैदा हुए डेटा को देश की ही सीमाओं में रखा जाए।

विश्व बैंक ने हाल ही में सिंगापुर को एशिया में व्यापार करने के लिए सबसे बेहतर देश बताया है।