logo-image

फेसबुक ने अपने लाइव यूजर्स को बताया डेड

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार की शाम को अपने लाइव यूजर्स को डेड घोषित कर दिया।

Updated on: 12 Nov 2016, 12:05 PM

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार की शाम को अपने लाइव यूजर्स को मरा हुआ घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम में जैसे ही उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक पर अकाउंट लॉग इन किया तो देखा कि फेसबुक उन्हें मरा हुआ बता रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ये प्रॉब्लम ठीक कर दी गई थी।

बताया गया है कि यह एक ऑनलाइन बग था जिसकी वजह से फेसबुक सभी लाइव यूजर्स को डेड डिक्लेयर कर रहा था। फेसबुक संथापक मार्क जकरबर्ग भी इस बग के शिकार हुए। उन्हें भी फेसबुक मरा हुआ बता रहा था।

यूजर्स को हुई परेशानी के लिए फेसबुक ने माफी मांगी है और बताया कि अब परेशआनी ठीक हो गई है।

इस तरह का मैसेज अपने होम पेज पर देख कर लोगों ने अपने होमपेज के स्क्रीनशॉट्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए।