logo-image

आज धरती पर गिरेगा अंतरिक्ष में चीन का बेकाबू हुआ स्पेस स्टेशन, इन देशों में मचेगी तबाही

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अनुसार चीन का पहला स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग-1 (Tiangong-1) आज धरती से टकरा सकता है।

Updated on: 01 Apr 2018, 02:45 PM

नई दिल्ली:

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अनुसार चीन का पहला स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग-1 (Tiangong-1) आज धरती से टकरा सकता है। इससे पहले एजेंसी के अनुमान के मुताबिक यह स्पेस स्टेशन 4 से 6 अप्रैल के बीच धरती से टकराने वाला था।

गौरतलब है कि यह स्पेस स्टेशन बेहद जहरीले केमिकल्स से भरा हो सकता है। यह स्पेस स्टेशन सान 2016 में बेकाबू हुआ था।

शोध के अनुसार स्पेस स्टेशन न्यूयॉर्क समेत दुनिया के की बड़े शहरों से टकरा सकता है।

शोध के अनुसार यह स्पेस स्टेशन 43 डिग्री नॉर्थन-साउथ एक्सिस पर स्थित क्षेत्रों मे गिर सकता है। इन स्थानों में न्यू यॉर्क, बार्सिलोना, पेइचिंग, शिकागो, इस्तांबुल, रोम और टरॉन्टो शहर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी

हालांकि धरती की ओर गिरते समय स्पेसक्राफ्ट का अधिकतर हिस्सा जल कर खाक हो जाएगा। लेकिन बावजूद इसके मलबे के रूप में 10 से 40 प्रतिशत हिस्सा बचा रह सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस हिस्से में खतरनाक केमिकल्स होने के आसार हैं।

बता दें कि यह यान 6 किलोमीटर प्रति हफ्ते की रफ्तार से धरती की ओर गिर रहा है।

यह भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक: पुलिस ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक