logo-image

BMW S 1000 XR बाइक जल्द होगा लॉन्च, जानिए बेहतरीन इंजन के अलावा क्या है खास

बीएमडब्लू बाजार में अपनी नई बाइक लेकर आ रही है। बीएमडब्लू S 1000 XR बाइक फरवरी महीने में लेकर आएगी। बाइक के शौकिनों के लिए यह बाइक शानदार है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

Updated on: 17 Jan 2017, 07:47 PM

नई दिल्ली:

बीएमडब्लू बाजार में अपनी नई बाइक लेकर आ रही है। बीएमडब्लू S 1000 XR बाइक फरवरी महीने में लेकर आएगी। बाइक के शौकिनों के लिए यह बाइक शानदार है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

बाइक का इंजन है बेहतरीन

1-इसमें इंजिन 4 सिलेंडर 16 वैल्व का फोर-स्ट्रोक इंजिन दिया गया है।
2-इंजिन लिक्विड कूल्ड DOHC पेट्रोल पावर मिल का 999cc का है।
3-इंजिन बाइक को 160bhp की पावर देता है जो इसे 11,000rpm तक ले जाती हैं।
4- बाइक की टॉप स्पीड 201 Kmph है।

बाइक पर सुरक्षा चलने वालों के लिए सबसे अहम बात है सुरक्षा जिसके लिए भी खास इंतजाम है।सेफ्टी के लिए इस बाइक में

1-बाइक में 2 मोड्स भी दिए गए हैं।
2-इन्हें आप मौसम या रास्ते के हिसाब से बदल सकते हैं

3-इनके जरिए आप बाइक का सस्पेंशन मोड के हिसाब से काम करता है और यह सेफ राइड का एहसास दिलाता है।
4- एसीएस यानी ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैकशन कंट्रोल और एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स
1-इसमें 5 इिंच का एक डिसप्ले मौजूद है जो जिसमें आप एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
2- एंटी थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है।