logo-image

ये हैं दमदार बैटरी वाले टॉप स्मार्टफोन, देखिए पूरी लिस्ट

आइए आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बैटरी लाइफ किसी भी अन्य फोन्स से बेहतर है।

Updated on: 22 Sep 2017, 06:40 PM

नई दिल्ली:

आजकल युवाओं को अपने स्मार्टफोन को लेकर जो क्रेज है, वह किसी से छिपा नहीं है। सभी ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो कम चार्ज करने पर भी देर तक चले। आइए आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बैटरी लाइफ किसी भी अन्य फोन्स से बेहतर है।

लेनोवो K8 Plus

इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 3जीबी/ 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, एंड्राइड नौगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और डुअल कैमरा सेटअप जिसमें 13-मेगापिक्सल का और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

मोटोरोला Moto E4 Plus

मोटोरोला Moto E4 Plus में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो स्मार्टपोन में बैटरी के दिवाने हैं उनको यह फोन बेहद पसंद आएगा। इस फोन में 5.5-इंच एचडी डिसप्ले, क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर, 2जीबी रैम 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पैनासोनिक Eluga Ray 500

पैनासोनिक Eluga Ray 500 में एक 5-इंच एचडी डिसप्ले, 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर , 3जीबी रैम, डुअल कैमरा सिस्टम में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन की बैटरी 4,000एमएएच की है।