logo-image

होंडा क्रॉसओवर एसयूवी आकर्षक फीचर के साथ भारत में हुआ लांच,जानें कितनी है इसकी कीमत

इस कार को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जिसपर होंडा जैज और होंडा सिटी की मैन्युफैक्चरिंग होती है। डब्ल्यूआर-वी जेन जैज पर आधारित क्रॉसओवर है।

Updated on: 16 Mar 2017, 05:33 PM

नई दिल्ली:

होंडा ने गुरुवार को भारत में क्रॉसओवर एसयूवी डब्ल्यूआर-वी लॉन्च की। इस कार की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 7.75 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके साथ ही होंडा भारत में आकर्षक सब-कॉम्पैक्ट मॉडल की श्रेणी में उतर गई है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी को भारत में ही तैयार की गई है और यहीं से इसकी लांचिंग भी की गई है। इस कार को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जिसपर होंडा जैज और होंडा सिटी की मैन्युफैक्चरिंग होती है। डब्ल्यूआर-वी जेन जैज पर आधारित क्रॉसओवर है।

भारत में होंडा की आरएंडडी (रिसर्च एवं अनुसंधान) टीम ने डब्ल्यूवी-आर का डिजाइन बनाया और इसे विकसित किया है। होंडा की वैश्विक आरएंडडी टीम इस मॉडल के इनपुट भी उपलब्ध कराएगी।

होंडा डब्ल्यूआर-वी का डिजाइन और स्टाइल भी देखने में काफी आकर्षक और काफी नया है। यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा केयूवी 100 को टक्कर देगी।

खास फीचर्स

  • सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड एबीएस और एयरबैग
  • वीएक्स ट्रिम सनरूफ, 7 इंच की डिजिपैड टचस्क्रीन
  • डिजिपैड के साथ वाईफाई, रिर्वस पार्किंग कैमरा

इंजनः 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प।