logo-image

Asus Zenfone 5Z 256 जीबी वेरिएंट की बुकिंग 30 जुलाई से

ताइवान की हैंडसेट निर्माता एसुस ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेनफोन 5जेड का 256 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Updated on: 27 Jul 2018, 09:23 PM

नई दिल्ली:

ताइवान की हैंडसेट निर्माता एसुस ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेनफोन 5जेड का 256 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

जेनफोन 5जेड में 6.2 इंच का सुपरआईपीएस एफएचडीप्लस डिस्पले और ड्यूअल कैमरा है। साथ ही इसमें ड्यूअल 5-मैगनेट स्पीकर है, जो ड्यूअल एनएक्सपी एंप्लीफायर्स के संचालित स्टीरियो साउंड मुहैया कराता है।

इसमें 'क्विकचार्ज' 3.0 फास्ट चार्जिग प्रौद्योगिकी के साथ 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए एआई चार्जिग प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की गई है।

इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक, पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और समेकित एनएफसी फीचर्स भी दिए गए हैं।

और पढ़ें : गाजियाबाद: मजदूरों की नहीं मानी बात, ताश के पत्तों की तरह ढह गई पांच मंजिला इमारत, 2 की मौत और कई घायल