logo-image

Apple ने पेश किए एक दर्जन नए इमोजी

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने विभिन्न गैजेट्स पर भावनाओं के इजहार के लिए एक दर्जन नई इमोजी लेकर आया है।

Updated on: 19 Jul 2017, 06:16 PM

नई दिल्ली:

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने विभिन्न गैजेट्स पर भावनाओं के इजहार के लिए एक दर्जन नई इमोजी लेकर आया है। इस एक दर्जन नई इमोजी में योग प्रशिक्षक, हिजाब पहने महिला आदि है।

सोमवार को विश्व इमोजी दिवस पर कंपनी ने नई इमोजी को लॉन्च किया। अब इन नई इमोजी से यूजरों को अपनी भावनाओं का इजहार और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

और पढ़ें: चीन पर सख्त मुलायम, बोले- ड्रैगन कर चुका है युद्ध की तैयारी

आपको बता दे हिजाब पहने महिला की इमोजी का प्रस्ताव सऊदी अरब की 16 साल की एक लड़की ने दिया था।इस इमोजी पर एप्पल लंबे समय से काम कर रही थी।

अन्य कैरेक्टर्स में सैंडविच, एक कोकोनट और एक माइंड ब्लोन फेस शामिल है। इसके अलावा इसमें ब्रेस्टफिडिंग मॉम और हेडस्कार्फ पहनी हुई महिला का भी इमोजी भी पेश किया गया है।

और पढ़ें: कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- वोट की राजनीति बंद करिए, विपक्ष जान देने के लिए तैयार