logo-image

एपल 2018 में लेकर आ रहा है सबसे सस्ता iPad, कीमत बेहद कम

एपल 2018 में अपना सबसे सस्ता 9.7 इंच का आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Updated on: 05 Dec 2017, 04:15 AM

नई दिल्ली:

एपल 2018 में अपना सबसे सस्ता 9.7 इंच का आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च में लॉन्च किए गए 9.7 इंच आईपैड के सस्ते वैरियंट के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 16,700 रुपए होगी।

डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 9.7 इंच का आईपैड साल 2018 के दूसरे क्वार्टर तक लॉन्च कर सकता है। जिसकी कीमत $259 (लगभग 16,500 रुपये) होगी।

एपल का एयरपॉड $150 में उपलब्ध है अगर ये आईपैड लॉन्च होता है तो ये कंपनी का आईफोन और आईपैड दोनों सेगमेंट मिलाकर सबसे सस्ता प्रोडक्ट होगा.

एपल को टैबलट सेगमेंट में पिछले तीन सालों से सेल्स में गिरावट फेस करनी पड़ी है। ऐसे में कंपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए कम कीमत में ज्यादा ऑडियंस को लुभाने की कोशिश करेगी।

और पढ़ेंः भारत में Honor 7X की बिक्री 7 दिसंबर से, जानिए 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के और भी फीचर्स

हालांकि, अभी नए आईपैड से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी ने सार्वजनिक नहीं की है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि मौजूदा आईपैड मॉडल से यह कुछ कम पावरफुल हो सकता है।

बताया जाता है कि यह टैबलेट सैमसंग और लेनोवो को कड़ी टक्कर दे सकता है। बता दें कि अभी जो आईपैड 2017 में मौजूद है उसकी कीमत 28000 रुपये है।

2017 में कंपनी ने दो नए टैबलेट मॉडल लॉन्च किए थे। आईपैड प्रो को प्रीमियम टैबलेट सेक्शन और आईपैड 2017 को एवरेज टैबलेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। एपल ने हाल ही में दावा किया है कि कंपनी ने इस साल की हर तिमाही में 10 मिलियन यूनिट टैबलेट एक्सपोर्ट किए हैं।

और पढ़ेंः माइक्रोमैक्स 'कैनवस इनफिनिटी प्रो' की बिक्री 6 दिसंबर से, ड्यूअल-सेल्फी कैमरा और 4 जीबी रैम